बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पता होता कि विधायक के साथ ऐसा होता है तो नहीं लड़ते चुनाव, करते मजदूरी' - बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

बिहार विधानसभा में आज विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. सदन से पुलिस ने जबरन विधायकों को बाहर निकाला.

विपक्षी विधायकों का हंगामा
विपक्षी विधायकों का हंगामा

By

Published : Mar 23, 2021, 8:35 PM IST

पटना :राजधानी पटना में आज विपक्षी विधायकों ने सड़क से लेकर सदन तक हंगामा किया. आखिर में विधानसभा की कार्यवाहीदेर शाम तक शुरू नहीं होने पर जबरन विधायकों को पुलिस ने सदन से बाहर निकाला.

राजद, माले के विधायकों ने कहा कि ये गुंडाराज है. किसी भी हाल में विधेयक पास नहीं होने देंगे. माले के अजीत कुशवाहा, आरजेडी के मनोज यादव और सुरेंद्र यादव के साथ माले के सत्येंद्र यादव को जबरदस्ती बाहर निकाला गया. सभी विधायकों ने कहा कि पुलिस का राज चलने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें- दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है!

राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि 35 साल के इतिहास में इस तरह की घटना नहीं हुई थी. वहीं मनोज यादव ने कहा कि यदि पता होता कि विधायक बनने के बाद ऐसी स्थिति पैदा होगी तो कभी विधायक नहीं बनते. इससे अच्छा तो मजदूरी करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details