पटना :राजधानी पटना में आज विपक्षी विधायकों ने सड़क से लेकर सदन तक हंगामा किया. आखिर में विधानसभा की कार्यवाहीदेर शाम तक शुरू नहीं होने पर जबरन विधायकों को पुलिस ने सदन से बाहर निकाला.
राजद, माले के विधायकों ने कहा कि ये गुंडाराज है. किसी भी हाल में विधेयक पास नहीं होने देंगे. माले के अजीत कुशवाहा, आरजेडी के मनोज यादव और सुरेंद्र यादव के साथ माले के सत्येंद्र यादव को जबरदस्ती बाहर निकाला गया. सभी विधायकों ने कहा कि पुलिस का राज चलने नहीं देंगे.