पटनाःराजधानी में मोहर्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नगर के फुलवारी शरीफ में पर्व पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इसी के मद्देनजर सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाको में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें जिला पुलिस बल और रैफ के जवान मौजूद थे.
पटनाः मोहर्रम को लेकर पुलिस चौकस, सुरक्षा के मद्देनजर शहर में किया फ्लैग मार्च - patna news
डीएसपी संजय पांडेय ने बताया कि फुलवारी शरीफ अनुमंडल में मुहर्रम को लेकर कुल 25 ताजिया जुलूस को लाइसेंस निर्गत किया गया है. जिन्हें पूरी पुलिस प्रशासन की देख-रेख में पार कराया जाएगा.
'संवेदनशील इलाका है फुलवारी शरीफ'
पटना से सटे फुलवारी शरीफ का इलाका साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील इलाका है. पुलिस प्रशासन इसको लेकर हमेशा सतर्क रहती है. वहीं, मोहर्रम को लेकर नगर पुलिस और पटना पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी की है. संदिग्ध और असामाजिक तत्वों के बीच पुलिस का भय बना रहे. इसको लेकर सोमवार को मुहर्रम की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च किया गया. मार्च में डीएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
'जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस निर्गत'
डीएसपी संजय पांडेय ने बताया कि फुलवारी शरीफ अनुमंडल में मुहर्रम को लेकर कुल 25 ताजिया जुलूस को लाइसेंस निर्गत किया गया है. जिन्हें पूरी पुलिस प्रशासन की देख-रेख में पार कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह इलाका अति संवेदनशील है. मुहर्रम पर किसी तरह की अशांति न फैले, इसके लिए 16 मजिस्ट्रेट, 256 जिला पुलिस बल और 40 रैफ के जवानों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गई है.