पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात पूरे देश को 21 दिनों तक लॉक डाउन रहने की बात कही. इसके बावजूद भी राजधानी पटना में लॉक डाउन के तीसरे दिन कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आए. बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती से पेश आ ररही है.
राजधानी में बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने चलाई लाठी, SSP ने की घरों में रहने की अपील - ssp upendra kumar sharma
कोरोन के कारण राज्यभर में लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी सड़कों पर घूमने वालों को ऐसा न करने की सख्त हिदायद दी है. सूचना के बाद एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा दल-बल के साथ राजधानी की सड़कों पर पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस सड़क पर दिख रहे लोगों से सख्ती से पेश आई. एसएसपी ने लोगों को इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.
सख्ती से पेश आए एसएसपी
लॉक डाउन के समय भी जक्कनपुर थाना क्षेत्र में लोग बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं. इसकी सूचना एसएससी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा को मिली. जिसके बाद एसएससी पूरे दलबल के साथ जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च करते दिखे. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के साथ एसएसपी सख्ती से पेश आए और उन्हें घर जाने को कहा.
घरों में रहने की अपील
बता दें कि कोरोना को लेकर सरकार ने प्रदेशभर में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. जिसके बाद कहीं-कहीं लोग इसका उल्लंघन करते देखे जा रहेहे हैं. जिसे समझाने के लिए पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने घरों में ही रहें. अनावश्यक बाहर नहीं निकलें.