पटना (मोकामा): बिहार के मोकामा के रहने वाले और समस्तीपुर में पदस्थापित रेलवे जेईई (Railway JEE) पंकज सिंह हत्याकांडमामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महज पानी के पाइप लाइन (Water Pipeline) के विवाद में जेईई को मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्तारी के बाद मामले का उद्भेदन कर दिया है.
ये भी पढ़ें-मां-बाप के सामने ही इकलौते बेटे की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा ने छोटू को नगर थाना क्षेत्र के जखराज स्थान से दबोच लिया. इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार अपराधी ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया है.