बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस का खुलासा, बेटे ने ही रची थी बाप के हत्या की साजिश - patna ex soldier shot case

दानापुर पुलिस ने 2 फरवरी को भूतपर्व सैनिक रामाधार सिंह पर गोली चलाने के मामले का उदभेदन कर दिया है. दानापुर के न्यू मैनपुरा में सुबह टहलने के दरम्यान भूतपूर्व सैनिक रामाधार सिंह को गोली मार दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेटे ने ही बाप की हत्या की साजिश रची थी.

patna ex soldier shot case
patna ex soldier shot case

By

Published : Feb 23, 2021, 7:08 PM IST

पटना: पूर्व सैनिक रामाधार सिंह को 2 फरवरी को अहले सुबह मॉर्निंग वॉक करने के दौरान घर से कुछ दूरी पर खरंजा रोड मेंगोली मार दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के टैक्स में की जाए कटौती, तभी बढ़ती कीमतों पर पाया जा सकेगा काबू- रंजीत रंजन

बेटे ने रची थी हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक बेटे ने ही बाप की हत्या की साजिश रची थी. जमीन विवाद में बेटे ने ही फौज से सेवानिवृत्त अपने ही बाप को अपने मित्रों के साथ मिलकर जान से मारने का प्रयास किया. इस बात का खुलासा दानापुर थाना में सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में किया.

जमीन विवाद का था मामला
2 फरवरी को दानापुर के न्यू मैनपुरा में सुबह टहलने के दरम्यान भूतपूर्व सैनिक रामाधार सिंह पर गोली चलाई गई थी जिसमे वे गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गए थे. पुलिसिया तहकीकात में ये बात निकालकर सामने आई कि रामाधार सिंह का अपने ही बेटे संजीव कुमार के साथ जमीन विवाद चल रहा है.

मुख्य आरोपी समेत 2 शूटर गिरफ्तार
इसी विवाद के कारण संजीव कुमार ने अपने ही पिता रामाधार सिंह को जान से मारने की नीयत से तीन शूटरों से उन पर गोलियां चलवाईं. मगर सौभाग्यवश पिता बच गए. पुलिस ने इस कांड के मुख्य आरोपी सहित 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अभी तक गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details