बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में पुलिस वाहन चालक की मौत, इंस्पेक्टर समेत 4 लोग घायल

शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर के पास पुलिस टीम की खड़ी बोलेरो गाड़ी में एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने धक्का मार दिया. जिससे चालक पुलिस जवान तरुण कुमार की मौत हो गयी.

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा

By

Published : Aug 7, 2020, 2:29 PM IST

पटना(फतुहा): जिले में पेट्रोलिंग करके लौट रही पुलिस की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें पुलिस वाहन चालक की मौत हो गई. वहीं इंस्पेक्टर समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक फतुहा-दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 3ए पर हरिनगर के पास पेट्रोलिंग कर बिहार शरीफ लौट रही डीआईयू (जिला सूचना इकाई) की पुलिस टीम की खड़ी बोलेरो गाड़ी में एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने धक्का मार दिया. जिससे पुलिस जवान चालक की मौके पर मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में पुलिस चालक की मौत

स्कार्पियो ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहारशरीफ डीआईयू टीम के प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अपनी टीम के साथ पुलिस की बोलेरो गाड़ी से पटना से छापेमारी कर बिहार शरीफ लौट रहे थे. तभी शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर के पास सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पुलिस जवान उतरा. जैसे ही वह गाड़ी में बैठने जा रहा था तभी विपरीत दिशा से बिहारशरीफ की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने धक्का मार दिया. जिससे चालक पुलिस जवान तरुण कुमार की मौत हो गयी.

जांच में जुटी पुलिस

4 पुलिसकर्मी हुए घायल
वहीं स्कर्पियों और बोलेरो पर सवार वैशाली के पातेपुर थाना के सिमरवारा निवासी इंस्पेक्टर मोहम्मद मुश्ताक(37),जहानाबाद के कुर्था थाना के सचई गांव निवासी गार्ड संजीत कुमार(30), नालन्दा के सिलाव थाना थानु विगहा निवासी जनित कुमार(26) और अजित कुमार घायल हो गए. मौके पर पहुंचे शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने घायलों को दनियावां पिएचसी पहुंचाया और पुलिस वाहन चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details