पटना:कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के चौथे दिन पटना की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा दिखा. लोगों ने संयम का परिचय दिया और प्रशासन के लोगों को कम मशक्कत करनी पड़ी.
पटना की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा
पटना सहित पूरा बिहार लॉक डाउन है. शुरुआत के एक-दो दिन पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन लोग अब लॉक डाउन के मायने समझ चुके हैं और संयम का परिचय दे रहे हैं. शनिवार को पटना की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा रहा.