पटनाः पुलिस न सिर्फ सड़क पर लॉक डाउन को सफल बनाने में प्रभावी भूमिका नहीं निभा रही है, बल्कि गरीब और बेसहारों तक मदद भी पहुंचा रही है. पुलिस की टीम अपने-अपने इलाके के स्लम एरिया में घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही उन्हें खाने-पीने का सामान भी दे रही है. रविवार को एयरपोर्ट थाना के अंतर्गत जगदेव पथ स्थित मुसहरी में एयरपोर्ट थाना प्रभारी खुद घूम-घूम कर लोगों के बीच डेटॉल, साबुन और ब्रेड बांटते नजर आए. साथ ही लोगों को मोहल्ले को साफ-सुथरा रखने की भी सलाह दी.
लॉक डाउन को सफल बनाने में पुलिस की अहम भूमिका
एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि निश्चित तौर पर लॉक डाउन है और प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही है. इसीलिए पटना पुलिस ने गरीब लोगों को लगातार सहायता पहुंचाने की मुहिम शुरू की है. साथ ही स्वच्छता के लिए भी जागरूकता अभियान हम लोग स्लम एरिया में जाकर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्लम एरिया में जाने से निश्चित तौर पर गरीबों को क्या दिक्कत है. यह पता चलता है और कहीं ना कहीं उसकी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. इसलिए पटना पुलिस अब अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्लम एरिया में घूम-घूम कर लोगों के बीच साबुन, ब्रेड, पानी का बोतल सहित जरूरी सामान भी बांटना शुरू कर दिया है. साथ ही अपने थाना क्षेत्र में गरीब बेसहारों को किस-किस तरह की दिक्कतें हैं और किस तरह से उस दिक्कत का समाधान पुलिस कर सकती है. इसके बारे में भी जानकारी हम लोग घर-घर जाकर ले रहे हैं और इसकी सूचना जिला प्रशासन को पटना पुलिस की ओर से लगातार दी जा रही है.
पटनाः लॉक डाउन के दौरान स्लम एरिया में राहत सामग्री बांट रही है पुलिस - जगदेव पथ मुसहरी
लॉक डाउन के कारण स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के सामने ढेरों तरह की मुश्किलें हैं. खासकर खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. ऐसे में पुलिस ने उनके घरों तक जरूरी खाद्य सामग्री पहुंचाई है, जिस वजह से उन्हें काफी राहत मिली है.
lock down
स्लम एरिया में जरूरत के सामानों का वितरण
राजधानी पटना में दर्जनों स्लम एरिया हैं, जहां के लोग प्रतिदिन कमा कर खाने वाले हैं. लॉक डाउन होने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. पुलिस लोगों के बीच जरूरी सामान पहुंचाने की मुहिम शुरू कर दी है. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में स्लम एरिया में घूम-घूम कर गरीब बेसहारों के बीच जरूरत के सामानों का वितरण कर रहे हैं.