पटनाः लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे परिवार हैं जिनके सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. लॉकडाउन की वजह से सभी कामकाज भी बंद हैं. ऐसे में ये लोग खाद्य सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं. इसको देखते हुए राजधानी के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने लोगों के बीच सूखे खाद्य पदार्थ का वितरण किया.
पटनाः गांधी मैदान पुलिस ने 50 जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर बांटी राहत सामग्री - सूखे खाद्य पदार्थ का वितरण
गांधी मैदान थाना अध्यक्ष ने उस इलाके के जरूरतमंद 50 लोगों को चिन्हित कर कूपन वितरित किया. जिसके बाद शनिवार को इन परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बांटी गई.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
दरअसल शुक्रवार को गांधी मैदान थाना अध्यक्ष ने उस इलाके के जरूरतमंद 50 लोगों को चिन्हित कर कूपन वितरित किया. जिसके बाद शनिवार को इन परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बांटी गई. राहत सामग्री में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, डिटॉल, साबुन, बिस्किट और अन्य खाद्य पदार्थ शामिल थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया.
3 मई तक लॉकडाउन लागू
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कई दैनिक और अन्य लोगों की आमदनी खत्म हो गई है. जिससे वो भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. कोरोना के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी.