बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन: पटना पुलिस ने जरूरतमंदों को खिलाया खाना, बांटे मास्क - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

पटना में पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली है. पुलिस जवानों ने सड़क पर रह रहे भूखे और जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट्स बांटे.

पुलिस ने की लोगों की मदद
पुलिस ने की लोगों की मदद

By

Published : Mar 29, 2020, 12:22 PM IST

पटना:लॉक डाउन के दौरान एक ओर जहां लोगों को पीटती पुलिस की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर पटना के दानापुरर में पुलिस के जवान लोगों के बीच खाना और मास्क का वितरण करते नजर आए. दानापुर में पुलिस ने सड़क पर रह रहे गरीब भूखे लोगों को खाना खिलाया. इसके अलावा उन्होंने लोगों के बीच मास्क भी बांटे.

कोरोना को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन लागू है. ऐसे में कई गरीब मजदूर जहां-तहां फंसे हुए हैं. अब इनके खाने-पीने की व्यवस्था पटना पुलिस कर रही है. साथ ही लोगों को डॉक्टरी मदद भी मुहैया करा रही है.

दानापुर पुलिस ने बांटा फूड पैकेट

हाथ धुलाकर खिलाया खाना

पुलिस ने गरीबों को खाना खिलाने से पहले उनके हाथों को हैंडवाश और सेनिटाइजर से साफ करवाया और उन्हें खाना खिलाया. सड़कों पर पटना पुलिस के दानापुर के प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार और दानापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने माइक से प्रचार कर बेबस और लॉकडाउन की वजह से भूखे रहने वाले लोगों को बुलाया और उन्हें खाना खिलाया.

पुलिस ने लोगों को खिलाया खाना

इन इलाकों में मिल रहा खाना

जानकारी के मुताबिक दानापुर के सगुना मोड़, गोला रोड और आरपीएस मोड़ समेत दर्जनों जगहों पर खाना बांटा जा रहा है. इस अनोखी पहल की तारीफ पूरे पटना में हो रही है. दानापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इनके रहने और सोने के व्यवस्था भी की गई है. जहां ये शरणार्थी रहेंगे और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा.

पुलिस ने की लोगों की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details