बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के एग्जिबिशन रोड में हुए लूट का खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ने ही रची थी साजिश - पटना के निजी कंपनी में लूट

पटना के एग्जिबिशन रोड स्थित अंकित मेटल एण्ड पावर लि. में हुए लूटकांड का पुलिस ने भांडाफोड़ कर दिया है. इसके साथ ही एक व्यक्ति को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तारी की गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

रुपये
रुपये

By

Published : Sep 10, 2021, 8:06 AM IST

पटना: बिहार के राजधानी पटना (Patna) में बीते 1 सितंबर को एक निजी कंपनी में हुई लूट का खुलासाकर दिया गया है. पटना पुलिस ने इस पूरे मामले पर स्वत: संज्ञान में लेते हुए एक व्यक्ति को लूट के लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जिबिशन रोड (Exhibition Road) स्थित अंकित मेटल एण्ड पावर लिमिटेड (Ankit Metal & Power Limited) का है.

इसे भी पढ़ें:भोजपुर में बैंककर्मी से हुई लूट का पर्दाफाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

इस लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त कंपनी के कर्मचारी को कदम कुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति इलाके के एक मकान से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 40 लाख रुपये की बरामदगी भी की गई है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और दुकानदार की हत्या का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

बता दें कि पटना के एग्जिबिशन रोड स्थित अंकित मेटल एण्ड पावर लि. के ब्रांच ऑफिस में बीते 1 सितंबर को उसी कंपनी के कर्मचारियों ने लूट की थी. कर्मचारियों ने कंपनी के मालिक को 57 लाख 49 हजार रुपये का झांसा देकर लूट लिए थे.

इस मामले को लेकर एसएसपी उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जब पुलिस ने इस कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की, तो परत दर परत पूरे मामले का खुलासा होता चला गया. दरअसल इसी कंपनी के कर्मचारियों ने पूर्व में भी मालिक से लूट की घटना को अंजाम दिया था. ऐसे में मालिक ने डर के कारण पिछली बार भी लूट की घटना होने पर एफआईआर दर्ज नहीं करवाई थी.

इस बार भी कंपनी के कर्मचारियों ने फायदा उठाते हुए एक बार फिर से लूटकांड की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिसिया पूछताछ के दौरान रवी भास्कर नाम के एक कर्मचारी पर पुलिस को शक गहराया. जब रवि भास्कर से कड़ाई से पूछताछ की गई, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

रवि की निशानदेही पर ही कदम कुआं थाना क्षेत्र से लूट की रकम में से लूटे गए लगभग 40 लाख रुपये की बरामदगी कर ली गई. वहीं इस मामले में संलिप्त कंपनी के एक अन्य कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब हो कि इस पूरी घटना को अंजाम देने में इस कंपनी के दो कर्मचारियों का हाथ रहा है.

बीते 1 सितंबर को दुर्गापुर में स्थित एक कंपनी जिसका ब्रांच ऑफिस पटना के एग्जिबिशन रोड में है. उसके मालिक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि कंपनी के मालिक ने इस लूट कांड की घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. इस पूरे मामले की जानकारी किसी तीसरे व्यक्ति ने पटना एसपी को दी. जिसके बाद पीड़ित कंपनी के ओनर से संपर्क कर इस लूट कांड की जानकारी ली गई. जिसके बाद मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया. इसी क्रम में एक व्यक्ति को लूट के 40 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है.-उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details