पटनाःबिहार के पटना जिला अन्तर्गत मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaurhi Police Station) के गेला बीघा गांव में मुकेश कुमार नामक युवक का शव घर से कुछ दूर 17 दिसंबर की सुबह पुलिस ने बरामद किया था. शव घर से कुछ दूर एक पइन में पाया गया था. मामले का मसौढ़ी पुलिस ने 11 दिनों के भीतर हत्याकांड का खुलासा (Police Disclosed Mukesh Murder Case In Masaurhi) कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को मुकेश के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
"गेलहा बीघा के समीप कुछ लोगों ने एक युवक की पीटकर हत्या कर दी. जांच के दौरान एक विकास कुमार नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद मसौढ़ी में मुकेश हत्याकांड का खुलासा उसने कर दिया. गिरफ्तारी के बाद विकास ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है."-संजय कुमार, मसौढ़ी थाना अध्यक्ष
नशें में झगड़े से नाराज दोस्तों ने पीट-पीटकर की थी हत्याःमसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार (Masaurhi SHO Sanjay Kumar) ने बताया कि नशे की हालत में मुकेश का अपने 4 दोस्तों से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद सभी आरोपियों ने साजिश के तहत मुकेश को घेर लिया और पीटकर हत्या कर दी. शव को घर से कुछ दूर खेत मे फेंक कर फरार हो गए थे. शव युवक के घर और खेत के बीच एक पइन में पाया गया है. युवक की हत्या की गई है या किसी अन्य कारण से मौत हो गई उस समय स्पष्ट नहीं हो पाया था.
मोबाइल लोकेशन से पुलिस को मिली सफलताः परिजनों से मिली जानकारी और मृतक मुकेश के गायब मोबाइल का लोकेशन को सर्विलांस पर रखा गया. मोबाइल लोकेशन की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक का मोबाइल गिरफ्तार युवक से बरामद किया गया है. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
4 दोस्तों ने मिलकर की थी मुकेश की हत्याःमसौढ़ी में मुकेश हत्याकांड के पकड़े गये आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के ही विकास कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया वारदात में चार लोग शामिल थे. सभी मृत मुकेश के दोस्त ही थे. मुकेश से झगड़े के बाद सभी आरोपियों ने हत्या कर दी थी.