बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के इस घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, कमरे के बाहर लगा था इंस्पेक्टर के नाम का बोर्ड

पटना में देह व्यापार मामले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने अब इस केस में बड़ा खुलासा किया है. सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जिस कमरे से कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार हुए थे, उस कमरे के बाहर एक इंस्पेक्टर के नाम का बोर्ड लगा था.

इंस्पेक्टर के नाम का बोर्ड
इंस्पेक्टर के नाम का बोर्ड

By

Published : Sep 7, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 12:39 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना में 5 सितंबर को एक बड़े देह व्यपार मामले का पर्दाफाश हुआ था. इस मामले में सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार यादव (City SP Pramod Kumar Yadav) ने खुलासा (Police Disclose In Prostitution Case In Patna) करते हुए बताया कि इस पूरे मामले में जिस मकान के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में युवक युवतियां गिरफ्तार हुए थे, उस कमरे के बाहर पुलिस विभाग के एक इंस्पेक्टर का बोर्ड लगा था. जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इस मामले में कमरे से बरामद दस्तावेजों की भी जांच की जारी है.

ये भी पढ़ेंःपटना में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 लड़कियां और चार लड़के गिरफ्तार




एक नाबालिग को भी किया गया रेस्क्यूः सिटी एसपी प्रमोद ने बताया कि रामकृष्णा नगर थाने के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी उनके थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके के रोड नंबर 3 में नवल किशोर सिंह के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. पुलिस ने सूचना को सत्यापित कर जब छापेमारी शुरू की तो नवल किशोर सिंह के मकान के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में 3 युवक और युवतियों के साथ एक नाबालिग बच्ची को भी रेस्क्यू किया गया. इस दौरान पुलिस ने उस कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की. साथ ही इनके कमरे से कुछ संदिग्ध डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं, जिसकी जांच जारी है.

"छापेमारी के दौरान युवतियों के पास मौजूद मोबाइल फोन से इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. जब पुलिस ने बरामद मोबाइल को खंगालना शुरू किया तो जानकारी मिली कि मूल रूप से हिलसा के रहने वाले रितेश और ममता इस पूरे ग्रुप को संचालित करते थे. इस धंधे में संलिप्त गिरोह का सरगना इन लड़कियों के एवज में ग्राहक से पंद्रह सौ रुपये से लेकर पैतीस सौ रुपये एक नाइट का वसूला करते थे. साथ ही नई लड़कियों के ऊंचे दाम वसूले जाते थे"- प्रमोद कुमार यादव, सिटी एसपी

लड़कियों का वीडियो बनाकर किया जाता था ब्लैकमेलः सिटी एसपी के मुताबिक यह गैंग भोली भाली लड़कियों को लालच देकर या गुमराह करके फंसा लेते थे और एक बार उन लड़कियों के वीडियो बन जाने के बाद उन लड़कियों को ब्लैकमेल कर जबरन उन्हें इस दलदल में धकेल देते थे. फिलहाल जिस मकान के कमरे में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है, उस कमरे के बाहर पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर के लगे बोर्ड और कमरे से बरामद दस्तावेजों की जांच जारी है.


ये भी पढ़ेंःवैशाली के होटलों में छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 6 युवती और 5 युवक


Last Updated : Sep 7, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details