पटना(पटना सिटी): बिहार के राजधानी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक बेसहारा बीमार व्यक्ति सड़क किनारे तड़पता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा. लेकिन इस कोरोना काल में उसकी कोई मदद करने वाला नहीं सामने आया.
इंसानियत शर्मसार: सड़क किनारे तड़पता रहा व्यक्ति, पुलिस ने भी नहीं की मदद - police did not help a sick person
पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित NH-30 पर रोड किनारे अज्ञात व्यक्ति तड़पता रहा, लेकिन कोरोना के भय से उसकी किसी ने मदद नहीं की.
किसी ने नहीं की मदद
दरअसल, राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मानवता को शर्मसार करने वाले वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटनासिटी बाईपास थाना क्षेत्र के NH-30 पर रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति तड़पता रहा, लेकिन वहां पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. बताया जाता है कि कोरोना के भय के कारण कोई भी उस तड़पते हुए अज्ञात व्यक्ति की मदद नहीं की.
सुस्त है प्रसाशन
बता दें कि पटना में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से लोग डरे और सहमे हुए है. इसी कारण कोई भी व्यक्ति किसी की मदद करने के लिए सामने नहीं आ रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने भी बीमार शख्स की कोई मदद नहीं की. इस कोरोना काल में राजधानी पटना में बहुत ऐसे हादसे प्रतिदिन सड़क के किनारे देखने को मिलते हैं. लेकिन फिर भी प्रसाशन सुस्त है.