पटना: रमजान को लेकर पटना पुलिस पूरे अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में रिवर थाना प्रभारी के नेतृत्व में मौजूद पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बेवजह सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने बीच सड़क पर उठक-बैठक भी करवाई.
पटना: संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च, कई लोगों पर कार्रवाई - flag march in patna
पटना में बुधवार को बिहार सैन्य पुलिस के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई.
![पटना: संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च, कई लोगों पर कार्रवाई police flag march in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6992393-874-6992393-1588168257139.jpg)
संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च
रमजान को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. पीरबहोर थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में बुधवार को बिहार सैन्य पुलिस के जवानों ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग, लालबाग और अन्य संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
कई लोगों पर कार्रवाई
फ्लैग मार्च कर रहे पुलिसकर्मियों ने सड़क पर बेवजह बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों पर कार्रवाई भी की. इसके साथ ही बिना मास्क और बेवजह घर से बाहर निकले लोगों को बीच सड़क पर उठक-बैठक भी करवाई.