पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. खाने पीने के सामान खरीदने का भी एक समय निर्धारित किया गया है, लेकिन शराब माफिया इस समय भी अपने शराब के धंधे को चोरी छिपे करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी को रोकने के लिए बिहटा पुलिस अवैध शराब की कई भट्टियों को नष्ट कर दिया.
पूरा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के सोन टापू, और तारेगना टोक का है. जहां लॉकडाउन के बाद भी अवैध शराब का निर्माण जारी था. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर भट्टियों को ध्वस्त कर दिया. वैसे भी बिहटा के सोन तटीय क्षेत्र एवं तारेगना टोक इलाका शराब कारोबार के लिए जाना जाता है.
पहले भी इस इलाके में होती रही है कार्रवाई
पुलिस लगातार इस क्षेत्र में कार्रवाई करती रही है. गिरफ्तारी भी करती है लेकिन शराब निर्माण बंद नहीं होता है. यह क्षेत्र शराब व्यवसायियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. लगातार शराब का निर्माण क्षेत्र में होता आ रहा है. शराबबंदी के बावजूद भी शराब कारोबारी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए शराब का निर्माण करते रहते हैं.
बिहटा के थानाध्यक्ष ने क्या कहा
वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की तरफ से सूचना मिली थी, कि फिर से सोन तटीय क्षेत्र के गांव में शराब का निर्माण चल रहा है. सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. तो शराब कारोबारी पुलिस को देखते ही फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने मौके पर कई शराब भट्टियों को आग के हवाले कर दिया.
शराब की भट्टी तोड़ते विभाग के कर्मचारीू