बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर सैकड़ों लीटर शराब को किया नष्ट

पूर्णं शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब की तस्करी जारी है. वहीं नये साल से पहले पटना की बिहटा पुलिस ने रात में छापेमारी सैकड़ों लीटर शराब नष्ट किया.

शराब नष्ट करती पुलिस
शराब नष्ट करती पुलिस

By

Published : Dec 29, 2020, 10:50 AM IST

पटनाः बिहार में पूर्णं शराबबंदी होने के बाद भी शराब से जुड़े मामले सामने आ रहे है. नई सरकार के गठन के बाद अपराध और शराब को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्राथमिकता देकर खत्म करने पर जोर दे रहे हैं. लगातार इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. जिसका असर पुलिस विभाग में देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के मौसम में भी अब रात के दो बजे शराब भट्ठियों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पटना जिले के बिहटा पुलिस ने एक ऐसे हीं शराब भट्ठी में रात को शराब लेने के बहाने घुसी गयी और निर्मित लगभग पांच सौ लीटर शराब को नष्ट कर आग के हवाले कर दिया.

गांव के बाहर मकान में मिली शराब
सोमवार देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के लई गांव के बाहर बने मकान में शराब बनाने और बेचने की जानकारी पुलिस को मिली. वहीं सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस रात को दो बजे छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी फरार हो गये. वहीं मकान में तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने की भठ्ठी मिली. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. वहीं शराब तस्करों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

देखें रिपोर्ट

शराब की सूचना पर पुलिस करेगी कार्रवाई

वहीं इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने और इसे बना के बाजारों में बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की शपथ ली थी. जिसको लेकर देर रात बिहटा लई गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें कई भट्टियों को आग के हवाले किया गया साथ ही शराब को भी नष्ट किया गया. हालांकि इस अभियान में शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है कि शराब की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details