बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदीः शिवहर और बाढ़ में जब्त शराब का विनष्टीकरण - शायमपुर भटहां थाना

बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित गुलाबबाग के बाजार समिति में बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थानों से जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि लगभग 38 सौ लीटर देसी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है.

patna
patna

By

Published : Mar 21, 2021, 10:36 AM IST

पटना/शिवहरःबिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद पुलिस आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद करती है. इसके साथ ही बरामद शराब का पुलिस समय समय पर विनष्टीकरण करती रहती है. इसी कड़ी में पुलिस ने बाढ़ अनुमंडल और शिवहर में बरामद शराब का विनष्टीकरण किया.

विदेशी शराब का विनष्टीकरण
बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित गुलाबबाग के बाजार समिति में बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न थानों से जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि लगभग 38 सौ लीटर देसी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया है. इसमें देसी शराब 2,718 लीटर विदेशी शराब 990 लीटर और बीयर 26 लीटर शामिल है.

शराब का विनष्टीकरण

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1557 लोगों की मौत

अवशेषों से प्रदूषण फैलाने की आशंका
न्यायालय के आदेश पर शिवहर जिले के शायमपुर भटहां थाना में जब्त 423 लीटर विदेशी शराब का शनिवार को विनष्टीकरण किया गया. इश दौरान वहां दंडाधिकारी अमित कुमार भी मौजूद में रहे. प्रशक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि शराब विनष्ट करने के बाद इसके अवशेषों को मिट्टी के अंदर डाल दिया गया है. इससे किसी भी प्रकार का प्रदूषण फैलाने की आशंका नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details