पटना:बिहार पुलिस मुख्यालयलगातार मॉडर्नाइजेशन की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. आपने देखा होगा कि पहले बिहार पुलिस विभाग में सिपाहियों के द्वारा एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय डाक लेकर भेजा जाता था, लेकिन अब ईमेल के माध्यम से और डाक विभाग के माध्यम से संदेश भेजे जाएंगे. जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय और डाक विभाग के द्वारा एमओयू साइन किया गया है.
पुलिस विभाग के पत्र भी भेजेगा डाक विभाग: बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से यह पहल की गई है कि अब डाक विभाग के द्वारा पुलिस विभाग का भी डाक भेजा जाएगा. वहीं डाक ले जाने में फंसे पुलिस बल जिनकी संख्या कम से कम 1000 है, उन्हें अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था में लगाया जाएगा. अति महत्वपूर्ण होने पर ही किसी पुलिसकर्मी के द्वारा डाक भेजा जाएगा, अन्यथा सभी पत्र डाक के माध्यम से जाएंगे.
बिहार के सभी थानों में ईमेल की सुविधा: इसके साथ ही बिहार के सभी थानों में ईमेल की सुविधा दे दी गई है. अब ईमेल के माध्यम से सभी थानों में और अधिकारियों के पास संदेश पहुंचाया जाएगा. बैंक के पत्र, एटीएम या परिवहन विभाग के ड्राइविंग लाइसेंस हो, यह सभी डाक विभाग के माध्यम से ही भेजा जाता है. इसी पहल को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा यह शुरूआत की गई है.
डीजीपी आर एस भट्टी ने साइन किया एमओयू: इसी को लेकर बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी के द्वारा डाक विभाग से बातचीत कर एक एमओयू साइन किया गया है, जिसके माध्यम से सभी पत्र डाक विभाग के द्वारा भेजे जाएंगे. बताया गया कि इसका पैसा भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा डाक विभाग को दिया जाएगा. बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस पूरे मामले को लेकर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.