पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने महज 3 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. जिस वजह से बिहार पुलिस के अलावे बाहर से भी अत्यधिक संख्या में अर्धसैनिक बल और दूसरे राज्यों की पुलिस की तैनाती की गई है.
'नक्सल प्रभावित इलाकों में अधिक जवानों की तैनाती'
पुलिस मुख्यालय की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण सबसे संवेदनशील माना जा रहा है. प्रथम चरण में बिहार के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कई इलाके के नक्सली प्रभावित है. औरंगाबाद, गया और लखीसराय नक्सली प्रभावित जिले हैं, जिस वजह से इन इलाकों में अधिक जवानों की तैनाती की गई है. नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों तक जाने वाले रास्ते में चुनाव से पहले ही रोड ओपनिंग पार्टी कमान संभाल लेगी. इसमें सुरक्षा बलों की कई कंपनियों को लगाया जाएगा. नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल के साथ दूसरे राज्यों से आए पुलिस और बिहार पुलिस के जवानों को तैनाती की जाएगी.