बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः राजधानी में पिछले हफ्ते हुए इन हत्याकांडों का पुलिस नहीं कर सकी है खुलासा - पटना में दवा व्यवसायी की हत्या

राजधानी पटना में हुए विभिन्न घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली है. बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

patna
patna

By

Published : Apr 2, 2021, 8:42 PM IST

पटना:राजधानी पटना में इन दिनों आपराधिक मामलों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले एक सप्ताह में राजधानी में ऐसी की घटना हुई, जिसे पुलिस टीम अभी तक सुलझा नहीं पाई है.

ये भी पढ़ेंः दवा व्यवसायी हत्याकांड में पुलिसिया कार्यशैली पर परिजनों ने उठाए सवाल

29 मार्च को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक को अपराधियों ने दिनदहाड़े थाना परिसर से महज 100 मीटर की दूरी पर चार गोलियां मारी थी. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मामले में एक नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. फिर भी पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पीछे अपराधियों ने 28 मार्च को एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में एक अपराधी को दरभंगा से गिरफ्तार किया. फिर भी कांड में शामिल अन्य अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.

देखें वीडियो

वहीं, 31 मार्च को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक दवा व्यवसायी की अपराधियों ने रात को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिर भी पुलिस किसी नामजद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

बता दें कि पटना में हत्या के अलावा लूट और छीनतई के मामले में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन पुलिस अपराध नियंत्रण में विफल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details