पटना: राजधानी पटना से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पढ़ाई कर रही एक युवती को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. युवती किराए के मकान में रहती थी. कुछ युवकों ने हथियार के बल पर पूरी वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है.
पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मामले को 16 घंटे हो गये. लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं, सिटी एसपी विनय तिवारी की मानें तो जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट पीड़िता ने सुनाई आपबीती
आप बीती बताते हुए पीड़िता ने पटना के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है. पीड़िता के मुताबिक 2 दिनों पहले विनायक सिंह रॉकर जो अपने आप को इस इलाके का दादा बताता है. उसने पीड़िता को प्रपोज करते हुए कहा कि वो उसके साथ रहे. उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन पीड़िता ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. इसके बाद जो कुछ हुआ, वो ह्रदय को झकझोर देने वाला था.
अगवा कर किया दुष्कर्म
युवती के मना करने पर विनायक सिंह ने उसका पीछा लगातार जारी रखा. इसके बाद सोमवार को जब पीड़िता किसी काम से एक निजी मॉल में पहुंची, तो आरोपी और उसके तीन अन्य साथियों ने पीड़िता को अगवा कर लिया. चार पहिया वाहन से सवार सभी चार आरोपियों ने पिस्टल के दम पर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
- मामले में विनायक सिंह और संदीप मुखिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है. वहीं, दो अन्य युवक वारदात के समय निगरानी का काम कर रहे थे.
बनाया गया है वीडियो
पीड़िता की माने तो युवकों ने पूरी वारदात का वीडियो बनाया है. पुलिस में शिकायत की बात पर इसे वायरल करने की धमकी दी गई है. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद चारों युवकों ने पीड़िता को चार पहिया वाहन में बैठाकर एक सुनसान सड़क पर अकेले छोड़ दिया. आरोपियों ने युवती को 50 रुपये किराया देकर ऑटो से घर जाने की बात कही. इस बाबत डरी सहमी पीड़िता ने घर पहुंचते ही अपने परिजनों को पूरी बात बता दी.
खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
इस मामले में ईटीवी भारत के हाथ अहम जानकारी लगी है. मामले में आरोपी संदीप मुखिया और पीड़िता एक दूसरे से अच्छी तरह परिचित थे. फिलहाल, इस पूरे मामले पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जीबी मॉल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल, इस मामले में संलिप्त चारों आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका है.