पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जारी हैं. इसी कड़ी में सोमवार सुबह बाढ़ अनुमंडल के कई थानों की पुलिस ने बाढ़ उप कारागार में छापेमारी की. हालांकि घंटों चली इस छापेमारी में पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
बाढ़ और मोकामा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान - Police raids in barh sub-jail
28 अक्टूबर को बाढ़ और मोकामा विधानसभा में चुनाव होना है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही काफी सतर्क है. कई इलकों में पुलिस के द्वारा रोड पर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहे हैं, ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से कराया जा सकें.
चुनाव के मद्देनजर प्रशासन हुआ सख्त
आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को बाढ़ और मोकामा विधानसभा में चुनाव होना है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही काफी सतर्क है. कई इलकों में पुलिस के द्वारा रोड पर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहे हैं, ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से कराया जा सकें.
छापेमारी में रही कई थानों की पुलिस शामिल
वहीं, छापेमारी के दौरान बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार, ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा, बाढ़ एएसपी अम्बरीष राहुल सहित अनुमंडल के एनटीपीसी थाना, बाढ़ थाना, पंडारक थाना सहित कई थाने की पुलिस मौजूद थी.