पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक नियमावली को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है. मंगलवार को टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने आरजेडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था. बुधवार को फिर से ईको पार्क के सामने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एकत्रित हुए थे. अभी प्रदर्शन करने की प्लानिंग की चल रही थी कि पटना पुलिस के जवानों ने सभी को वहां से खदेड़ (Police chased away TET candidates) दिया. इसके बाद भी कुछ एक अभ्यर्थियों को जो वहां रह गए थे, उन्हें घसीट-घसीट कर बाहर कर दिया और बदसलूकी भी की.
Bihar Shikshak Niyojan: ईको पार्क में प्रदर्शन के लिए जुटे TET अभ्यर्थी, पुलिस ने धक्का दे-देकर भगाया - ईटीवी भारत न्यूज
पटना के ईको पार्क में प्रदर्श के लिए जुटे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पटना पुलिस ने वहां से धक्के मार-मारकर भगा दिया. अभ्यर्थी वहां नई शिक्षक नियमावली का विरोध (TET candidates protesting new teacher manual) करने के लिए जुटे थे. पार्क से खदेड़े जाने के बाद टीईटी अभ्यर्थी बाहर सड़क पर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस ने वहां से भी सभी को खदेड़कर भगा दिया. पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ेंः Bihar Shikshak Niyojan: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #नियमावली_23_वापस_लो.. चुनाव में खामियाजा भुगतने की धमकी
धक्का दे-देकर पुलिस ने अभ्यर्थियों को भगायाः इसके जब सभी सड़क पर प्रदर्शन करने लगे तो पटना पुलिस ने वहां से भी उनलोगों को खदेड़ दिया. पटना पुलिस कल भी राजद कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी को हटा दिया था. बुधवार को भी उनलोगों का प्रदर्शन होना था. फिर से वो जदयू कार्यालय का घेराव करने के लिए ईको पार्क गेट नंबर एक से निकल कर जानेवाले थे, तभी पटना पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया. इसके बाद अभ्यर्थी इधर उधर भागते दिखे. कुछ के साथ पुलिस ने भगाने के लिए बदसलूकी करते हुए धक्का भी दिया.
नई नियमावली का लगातार हो रहा विरोधःनई शिक्षक नियमावली का विरोध लगातार हो रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब हमलोग टीईटी पास हैं तो फिर बीपीएससी की परीक्षा देना क्यों जरूरी है. हमलोग इसका विरोध करेंगे. जबतक यह नियमावली खत्म नहीं की जाएगी. हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. कुल मिलाकर देखे तो अभ्यर्थी नई शिक्षक भर्ती नियमावली से काफी नाखुश हैं और अब इसका विरोध कई दलों के नेता भी कर रहे हैं. कल ही जदयू के एमएलसी ने भी शिक्षक नियमावली का विरोध किया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि पुलिस आज के प्रदर्शन को रोकने में सफल रही है, लेकिन सरकार को हमलोग पूरे बिहार में घेरेंगे.