बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Protest: शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, राजभवन कूच के दौरान सड़क पर संग्राम - शिक्षक संघ नेता अभिषेक झा गिरफ्तार

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. जब तमाम अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे से राजभवन के लिए कूच कर रहे थे उसी दौरान पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया और लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों से पुलिस की नोक झोंक भी हुई है. शिक्षक संघ के नेता अभिषेक झा को गिरफ्तार कर लिया है और गांधी मैदान थाना ले जाया गया है.

police chased away teacher candidates
police chased away teacher candidates

By

Published : Jul 1, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 1:18 PM IST

डाकबंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

पटना: गांधी मैदान में जमा हुए अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थियों को चोटें भी आई हैं. इससे पहले पुलिस ने शिक्षक संघ के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. आपको बता दें कि गांधी मैदान के अंदर पहले इन्हें रोक के रखा गया था. गिरफ्तार होने से पहले शिक्षक अभ्यर्थी संघ के नेता अभिषेक झा ने कहा कि सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है. हम सरकार को ज्ञापन देना चाहते थे कि डोमिसाइल नीति लागू हो लेकिन हमारी गिरफ्तारी की गई है जो गलत है.

पढ़ें-Bihar Teacher Protest : 'डोमिसाइल नीति लागू करो'.. पूरे बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों का आज पटना में महाआंदोलन

शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा: अभिषेक झा ने कहा किसरकार हमलोगों के साथ अन्याय कर रही है. हम चाहते हैं कि डोमिसाइल नीति लागू हो और उसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गांधी मैदान में पुलिस ने रोका. हम सरकार को आवेदन देना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

"हम चुप नहीं बैठेंगे. यह हमारी हक की लड़ाई है. यह आंदोलन रुकना नहीं चाहिए."- अभिषेक झा, नेता, शिक्षक संघ

"पुलिस के लिए कोई चुनौती नहीं है. प्रदर्शनकारियों को समझाकर हटा दिया गया है. कोई गैर कानूनी काम करेगा या ट्रैफिक जाम करेगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी अभ्यर्थी हट गए हैं."- पुलिस अधिकारी

शिक्षक संघ नेता अभिषेक झा गिरफ्तार

बोले मजिस्ट्रेट-'धरना प्रदर्शन अवैध':वहीं मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट वाई खान ने कहा कि यहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. यही कारण है की हमने इन्हें गिरफ्तार किया है. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में तमाम शिक्षक अभ्यर्थियों को रोक दिया गया था. ऐसे में अभ्यर्थियों ने यहीं पर डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उसके बाद सभी डाकबंगला चौराहे से राजभवन के लिए कूच करने लगे.

"इन लोगों को अनुमति नहीं थी. इनका धरना प्रदर्शन अवैध है. इसलिए इनको हिरासत में लिया गया है."- वाई खान,मजिस्ट्रेट

शिक्षक संघ के नेता गिरफ्तार:शिक्षक भर्ती नियमावली में डोमिसाइल नीति फिर से लागू करने की मांग को लेकर बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन शुरू हो चुका है. बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश से सीटेट, बीटेट, एसटीईटी पास अभ्यर्थी जुटे हैं. इस दौरान हजारों की तादाद में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया है.

शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन

डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग: शिक्षक अभ्यर्थी आज सड़क पर उतरने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान के एकत्र होने के दौरान ही रोक रखा है. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि डोमिसाइल नीति लागू करनी होगी.बिहारी छात्रों को ही शिक्षक बनने का मौका मिलना चाहिए.

"मैं मुजफ्फरपुर से आई हूं. मेरा कहना है कि बिहारी छात्र ही शिक्षक बने लेकिन सरकार अन्याय कर रही है."- चांदनी कुमारी, शिक्षक अभ्यर्थी

"बिहार वासियों का दिल टूटा हुआ है. हमें अब किसी भी हाल में नौकरी चाहिए. इसपर सरकार को विचार करना ही होगा."- शिक्षक अभ्यर्थी

शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर महाआंदोलन:बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार से डोमिसाइल नीति को हटाने का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान वे पटना के गांधी मैदान पहुंचे लेकिन पुलिस ने यहां के सभी गेट बंद कर दिए, अभ्यर्थी जब डाकबंगला चौराहा से राजभवन की ओर कूच कर रहे थे तभी पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए सभी को खदेड़ दिया.

Last Updated : Jul 1, 2023, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details