पटना: कोविड-19 महामारी से रोकथाम के लिए मसौढ़ी पुलिस ने विशेष मास्क जांच अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया. जांच अभियान के दौरान दर्जनों वाहन चालकों को रोककर उन पर मास्क ना पहनने के लिए जुर्माना किया. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहन कर यात्रा करने के दिशा निर्देश दिए.
पटना: मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने वसूला जुर्माना
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मसौढ़ी पुलिस के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने लोगों के चालान काटे. साथ ही लोगों को मास्क पहनकर यात्रा करने के लिए जागरुक किया.
मसौढ़ी में मास्क चेकिंग अभियान
पुलिस ने वसूला जुर्माना
पुलिस के द्वारा लोगों का चालान काटकर लोगों से जुर्माना वसूल किया. साथ ही ये संदेश भी दिया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए घर से जब भी निकले मास्क पहनकर ही निकले ताकि समाज के साथ साथ लोग अपनी सुरक्षा भी कर सकें.
'लोगों को जागरुक करना जरूरी'
पुलिस की माने तो लोगों के दिल से कोरोना का डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. यही समय है कि लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जाए ताकि मसौढ़ी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.