बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः चचेरा भाई ही निकला हत्यारा, पहले किया दुष्कर्म फिर निर्मम हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - ईट से कुचलकर हत्या

पुलिस को दिए बयान में अपराधी ने कहा कि जिस वक्त वो पीड़िता के घर में घुसा, उस समय वो अपने कमरे में गहरी नींद में सो रही थी. कमरे में घुसते ही उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पकड़े जाने के डर से ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

मसौढ़ी थाना

By

Published : Oct 10, 2019, 4:49 PM IST

पटनाः बुधवार को मसौढ़ी में हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आयी थी. वहीं इस हत्याकांड के बारे में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस हत्या के पीछे मृतक का चचेरा भाई शामिल था. अपराधी ने मसौढ़ी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बता दें कि मसौढ़ी में एक युवती की रेप कर हत्या करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाते हुए हत्या के पीछे के कारणों का भी खुलासा कर दिया. इस घटना के पीछे मृतक के चचेरे भाई की ही हाथ निकला. जानकारी के मुताबिक आरोपी चचेरी बहन का दुष्कर्म करने के नियत से रात में सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हुआ था.

मसौढ़ी थाना

अपराधी ने कबूला अपना जुर्म
अपराधी ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस को दिए बयान में कहा कि जिस वक्त वो पीड़ित के घर में घुसा, उस समय वो अपने कमरे में गहरी नींद में सो रही थी. कमरे में घुसते ही उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पकड़े जाने के डर से ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बुधवार की सुबह बरामद हुआ था शव
दरअसल, बुधवार की सुबह लड़की की का शव ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में लोगों ने वारदात की जानकारी मसौढ़ी थाने को दी. परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि लड़की के साथ पहले मारपीट की गई, बाद में उसकी हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने पुलिस से एफएसएल से जांच कराने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details