पटना: जिले की दानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गैंग के सदस्य को दानापुर के नासरीगंज से गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर दानापुर पुलिस ने दियारा में छापेमारी करते हुए पांच बाइक को भी बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.
पटना: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ - Police busted bike thief gang
जिले की दानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गैंग के सदस्य को दानापुर के नासरीगंज से गिरफ्तार किया है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि पुलिस को चोरी की बाइक बाजार में बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस ने एक टीम गठित कर बाइक चोर सरगना की गिरफ्तारी करने के लिए जाल बिछाया. जिसमें बाइक चोर गिरोह का सरगना फंस गया. बाद में पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने दानापुर के दियारा में जगह-जगह छापेमारी की.
और भी बाइक बरामद होने की संभावना
छापेमारी के दौरान चोरी की 5 बाइक को बरामद किया गया. साथ ही बाइक का कुछ खुला पार्ट्स भी बरामद किया गया. वहीं इस दौरान 4 चोरों को भी पुलिस ने दबोचा. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने और भी बाइक बरामद होने की संभावना जताई है.