पटना (बिहटा): बिहार में आम जनता की सुरक्षा सीएम नीतीश कुमार के कथनानुसार पहली प्राथमिकता है. पुलिस-प्रशासन जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए होती है. लेकिन इन दिनों बिहार के पटना जिले के पुलिस सुरक्षा के बजाय ट्रकों से अवैध वसूली करने में लगी है. एक बार फिर पैसे के लेनदेन को लेकर ट्रक मालिक एवं पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. जिसमें सिपाही ने ट्रक ड्राइवर के ऊपर लाठी भांज दी. ट्रक ड्राइवर लहूलुहान हो गया. इससे गुस्साए ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने सिपाही की भी जमकर पिटाई कर दी. इस घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
पुलिसवाले ने मांगे थे 500 रुपए
बताया जाता है कि ट्रक मालिक दिलीप कुमार राय अपने नए ट्रक को झारखंड के रजरप्पा से पूजा करा कर ला रहा था. अपने परिवार के लोगो के साथ सिकंदरपुर अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बिहटा चौक पर ड्यूटी पर तैनात पटना पुलिस के सिपाही ने ट्रक को रुकवाया और रुपए की मांग की. रुपए नहीं देने पर पुलिस के एक जवान ने ड्राइवर पर लाठी चला दी. जब ट्रक मालिक पहुंचे तो उसके सिर पर लाठी चला दी. इससे उनका सिर फट गया.