बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बिना काम के घर से निकलनेवालों की पुलिस डंडों से कर रही है खातिरदारी

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को खुद डीएम और एसएसपी पटना की सड़कों पर उतर आए हैं. गैरजरूरी कामों से निकलनेवालों का डंडों से पुलिस स्वागत भी कर रही है. वहीं डीएम ने इस बारे में बताया कि 11 बजे दिन तक कुछ दुकानें खुली हैं. 11 बजे के बाद से ज्यादा सख्ती होगी.

पटना में लॉकडाउन
पटना में लॉकडाउन

By

Published : May 5, 2021, 2:00 PM IST

Updated : May 5, 2021, 2:17 PM IST

पटना: बिहार में आज से लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर पटना प्रशासन सख्त दिख रहा है. पुलिसकर्मी और अधिकारी लोगों को बाहर निकलने से मना कर रहे हैं. घर से बाहर बेवजह निकल रहे लोगों की पुलिस डंडे से खातिरदारी कर रहे हैं. पुलिस की पिटाई के बाद लोग वापस घर को चले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन

डीएम और एसएसपी खुद सड़कों पर उतरे
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज से लॉकडाउन लगाया गया है. कुछ आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी कुछ बंद किये जाने का निर्गदेश है. लोग घर से बाहर ना निकले इसको लेकर प्रशासन पटना की सड़कों पर सख्ती से पेश आ रहे हैं. पटना के जिलाधिकारी और खुद एसएसपी सड़क पर उतर कर लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.

देखें वीडियो

बेवजह घूमते फिर रहे हैं लोग
पटना के सड़कों पर बेवजह निकलने वाले लोगों को पुलिस कई जगहों पर पिटाई भी कर रही है. पटना के राजपुर में चेकिंग के दौरान कई लोग बेवजह घूम रहे थे. लगे हाथ पुलिस ने उनकी पिटाई भी कर दी.

'पटना में 50 चेकपोस्ट बनाकर निगरानी की जा रही है. फिलहाल 11 बजे तक कुछ आवश्यक समान के दुकान खुले हैं. उसके बाद पूरी तरह से प्रशासन हर आने जाने लोगों को कारण पूछेगा. लोग अगर बेवजह घर से निकले तो कार्रवाई भी होगी.'-चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें- BIHAR CORONA LIVE UPDATE: एक दिन में 105 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,10,430

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा

यह भी पढ़ें- तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात

Last Updated : May 5, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details