पटना: बिहार में आज से लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर पटना प्रशासन सख्त दिख रहा है. पुलिसकर्मी और अधिकारी लोगों को बाहर निकलने से मना कर रहे हैं. घर से बाहर बेवजह निकल रहे लोगों की पुलिस डंडे से खातिरदारी कर रहे हैं. पुलिस की पिटाई के बाद लोग वापस घर को चले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
डीएम और एसएसपी खुद सड़कों पर उतरे
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज से लॉकडाउन लगाया गया है. कुछ आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी कुछ बंद किये जाने का निर्गदेश है. लोग घर से बाहर ना निकले इसको लेकर प्रशासन पटना की सड़कों पर सख्ती से पेश आ रहे हैं. पटना के जिलाधिकारी और खुद एसएसपी सड़क पर उतर कर लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.
बेवजह घूमते फिर रहे हैं लोग
पटना के सड़कों पर बेवजह निकलने वाले लोगों को पुलिस कई जगहों पर पिटाई भी कर रही है. पटना के राजपुर में चेकिंग के दौरान कई लोग बेवजह घूम रहे थे. लगे हाथ पुलिस ने उनकी पिटाई भी कर दी.