बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस पर गंभीर आरोप, मौर्या लोक के दुकानदारों ने कहा- पैसे नहीं देने पर की पिटाई - पुलिस ने मौर्यालोक कांप्लेक्स के दुकानदारों को पीटा

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. दुकानदारों को मुताबिक अवैध वसूली का विरोध करने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है.

घायल दुकानदार
घायल दुकानदार

By

Published : Jan 17, 2021, 1:07 PM IST

पटनाः मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस ने बेवजह दुकानदारों को दौडा-दौड़ा कर पीटा है. पुलिस की पिटाई से कई दुकानदार घायल हो गए. जिनका इलाज पटना के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है.

सुविधा शुल्क मांगती है पुलिस
दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम से उन्हें वेंडर कार्ड मिला है. नियमित समय पर वह पटना के मौर्या लोक में अपनी दुकान लगाते हैं. इसके बावजूद मौर्या लोक में मौजूद ट्रैफिक पुलिस हमें परेशान करती है. ट्रैफिक पुलिस वेंडर कार्डधारी, ठेले, खोमचे वालों से सुविधा शुल्क भी मांगती है. नहीं देने पर दुकानदारों की इसी तरह से पिटाई की जाती है.

देखें रिपोर्ट

पुलिस ने दुकानदारों को पीटा
पीड़ित दुकानदार छोटू ने बताया कि नगर निगम से वेंडर कार्ड मिलने के बाद भी हर दिन ट्रैफिक पुलिस कभी ठेला जब्त कर लेती है तो कभी फ्री में सामान उठा कर चली जाती है. हालात यह है कि जब फ्री में सामान लेने से रोका जाता है तो मौर्या लोक में मौजूद वेंडर धारी ठेले खोमचे वाले कि जानवरों की तरह पुलिस पिटाई भी करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details