पटनाः बिहार में लॉकडाउन का पालन करवाना पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती से कम नहीं है. लॉकडाउन का पालन करवा रही पुलिस की टीम पर हमला किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले पटना सिटी अंतर्गत पुलिसकर्मी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. जिस वजह से एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट भी लगी थी. वहीं 2 दिन पहले भोजपुर में लॉकडाउन का पालन करवाने निकली पुलिस पर ही हमला कर दिया गया. इसके अलावा भी कई जगहों पर हमले की घटना सामने आयी है. सवाल उठता है कि पुलिस कैसे लॉकडाउन का पालन करवाएगी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: कटिहार में जब भीड़ ने किया हमला तो किसी तरह जान बचा कर भागी पुलिस
पहचान कर होगी कार्रवाई
'ऐसे लोगों की की हर एक्टिविटी को नोट किया जा रहा है. अपना उल्लू सीधा करने को लेकर भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर हमला करना कहीं से भी ठीक नहीं है. कोरोना महामारी के दौरान अपनी सुरक्षा का जरा भी ख्याल ना रखते हुए भी आम जनता की सेवा में पुलिस 24 घंटे रात-दिन तत्पर रहती है. वीडियो वायरल या सीसीटीवी के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर सजा दिलवाने की कवायद की जा रही है, ताकि दूसरे लोगों को सबक मिल सके.'-जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
आम लोग करें पुलिस की मदद
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि आम जनता की भलाई और उनकी सुरक्षा को लेकर ही राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन को पालन करवाने हेतु पुलिस सड़कों पर तैनात है. पुलिस सरकार के दिए गए गाइडलाइंस को फॉलो करवा रही है. ऐसे में आम जनता को पुलिस की मदद करनी चाहिए ना कि पुलिस पर हमला करना चाहिए.