बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस अस्पताल के बाद भी कोरोना काल में इलाज के लिए भटक रहे हैं पुलिसकर्मी, सरकार पर अनदेखी का आरोप - Policemen wandering for treatment in Corona era

बिहार में पुलिस के लिए कुल 65 पुलिस अस्पताल हैं. इनमें से 34 अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है. अब तक 666 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 188 ही रिकवर कर पाए हैं. 2 पुलिस कर्मियों की मौत भी हो चुकी है. ये वो आंकड़े हैं, जो पुलिस मुख्यालय ने जारी किए है.

Police Association
Police Association

By

Published : Jul 21, 2020, 6:54 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के दौरान सरकार पुलिसकर्मियों की सेहत को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. बिहार में करोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. रोजाना करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पुलिस जवान भी संक्रमित हो रहे हैं. इससे पुलिस में भी डर बैठा जा रहा है.

आंदोलन के मूड में पुलिस
पुलिस एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास प्रदेश भर से पुलिसकर्मियों के फोन आ रहे हैं. कई पुलिसकर्मी बीमार होने के बावजूद भी अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है. पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अब आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस की सुरक्षा के लिए उदासीन सरकार'
पुलिस एसोसिएशन का कहना है की सरकार पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए ध्यान नहीं दे रही है. एसोसिएशन की मांग है कि स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही पुलिसकर्मियों का भी बीमा कराया जाए. साथ ही उनके लिए स्पेशल अस्पताल बनाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे.

666 पुलिसकर्मी संक्रमित, 2 की मौत
बिहार में पुलिस के लिए कुल 65 पुलिस अस्पताल हैं. इनमें से 34 अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है. अब तक 666 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 188 ही रिकवर कर पाए हैं. 2 पुलिस कर्मियों की मौत भी हो चुकी है. ये वो आंकड़े हैं, जो पुलिस मुख्यालय ने जारी किए है.

पुलिस अस्पताल के वार्ड में पसरा सन्नाटा

आंकड़े छुपाए जाने का आरोप
हालांकि सिपाही और दरोगा के एसोसिएशन के अनुसार आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. उनके मुताबिक ये आकड़ें हजारों में है. ये सरकार और पुलिस के लिए चिंता का विषय है. क्योंकि, बिहार में 65 पुलिस अस्पताल होने के बावजूद 34 अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं है, बाकी अस्पतालों का हाल बेहाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details