पटना: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची है. मिल रही जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. इसको लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीआरपीसी धारा 91/100, 161,165 और 166 के तहत किसी भी राज्य की पुलिस छानबीन करने के लिए दूसरे राज्य जा सकती है. लेकिन मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है. वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
'मुंबई पुलिस का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण'
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने आगे बताया कि सीआरपीसी की विशेष धारा के तहत किसी भी राज्य की पुलिस किसी मामले की छानबीन करने के लिए दूसरे राज्य जा सकती है. उस राज्य की पुलिस का यह कर्तव्य बनता है कि जिस राज्य से पुलिस आई है, उसका जांच में सपोर्ट और सहयोग करें. लेकिन मुंबई पुलिस जिस तरह से बिहार पुलिस कर्मियों के साथ व्यवहार कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने बताया कि बिहार में अन्य राज्य की जो भी पुलिस आती है. हम उसको जांच में हर एक बिंदु पर सहयोग करते हैं. बिहार का संस्कार ऐसा है कि हमलोग दूसरे राज्य से आए हुए पुलिस को ठहरने की उचित व्यवस्था करते हैं. हम अतिथि देवो भव: यानी अतिथि देवतास्वरूप होता है. इस संंस्कार पर चलने का काम करते हैं.
'महिला आईपीएस अधिकारी को भी भेजना चाहिए था मुंबई'
मृत्युंजय सिंह ने बिहार पुलिस मुख्यालय और बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसी महिला पुलिस आईपीएस अधिकारी को मुंबई भेजे. ताकि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के साथ अगर उनकी गिरफ्तारी की बात होती है तो महिला पुलिस के सहयोग से उन्हें गिरफ्तार करने में सहूलियत हो. उन्होंने मुंबई पुलिस के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार पुलिस मुंबई में ऑटो से सफर कर रहे हैं और मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है.
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो) 'बिहार पुलिस जांच में सक्षम'
सुशांत मामले में उठ रहे सीबाआई जांच की मांग को लेकर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि यह एक राजनीतिक मुद्दा है. बिहार पुलिस इस मामले के हर बिंदु पर जांच करने के लिए सक्षम है. सीबीआई से जांच करवाने की कोई औचित्य नहीं बनता है. अगर इसके बाद भी सुशांत सिंह के परिजन चाहेंगे तो सीबीआई की जांच करवाई जा सकती है. वहीं, विपक्षी दलों के इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर मृत्युंजय सिंह कहा यह सरकारी मामला है. पुलिस होने के नाते मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.
क्या है मामला?
दरअसल, सुशांत आत्महत्या का मामला अब सुसाइड केस से इतर लव मिस्ट्री, लिव-इन-रिलेशनशिप और धोखे के बीच उलझती जा रही है. इस मामले को लेकर सुशांत के पिता केके सिंह ने बीते दिनों राजधानी पटना के राजीब नगर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया और उनके परिजनों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज कराया था. दर्ज एफआईआर के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का इस्तेमाल किया और उनके पैसों के लिए हमेशा उनके करीब रही. इसके अलावे रिया ने साजिश के तहत अपने भाई को भी मुबंई अपने साथ ले आई थी. इस मामले में बिहार पुलिस की जांच टीम ने मुंबई में केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की है. हालांकि, रिया और उनके परिजनों से पूछताछ अभी नहीं हो पाई है.