पटनाःजिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आलमगंज थाना क्षेत्र के अंतरगत छापेमारी कर 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और लूट की एक बाइक सहित सोने का चैन बरामद हुआ है.
पटनाः लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट के सामान बरामद - लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार
आलमगंज थाना सहित आस-पास के क्षेत्रों में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में करीब 25 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
![पटनाः लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट के सामान बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4714880-thumbnail-3x2-patna.jpg)
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थाना क्षेत्र में एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. इसमें आलमगंज थाना सहित आस-पास के क्षेत्रों में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में करीब 25 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संल्प्तीता स्वीकार की है.
पहले भी जेल जा चुके है अपराधी
गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर बताए जा रहे हैं. इस गिरोह ने आलमगंज थाना सहित आस-पास के क्षेत्रों में कई छोटी बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. बंदूक दिखाकर लूट और छिनतई करना इन सभी का पेशा बन गया था. गिरफ्तार अपराधी कई बार जेल भी जा चुके हैं. वहीं, छापेमारी में गिरोह का मुख्य सदस्य साजन डोम को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर कई थाना में लूट, डकैती, हत्या के दर्जनों मामला दर्ज है. सभी अपराधी आलमगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.