बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट के सामान बरामद

आलमगंज थाना सहित आस-पास के क्षेत्रों में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में करीब 25 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.

6 शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2019, 6:23 AM IST

पटनाःजिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आलमगंज थाना क्षेत्र के अंतरगत छापेमारी कर 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और लूट की एक बाइक सहित सोने का चैन बरामद हुआ है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थाना क्षेत्र में एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. इसमें आलमगंज थाना सहित आस-पास के क्षेत्रों में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में करीब 25 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संल्प्तीता स्वीकार की है.

लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार

पहले भी जेल जा चुके है अपराधी
गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर बताए जा रहे हैं. इस गिरोह ने आलमगंज थाना सहित आस-पास के क्षेत्रों में कई छोटी बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. बंदूक दिखाकर लूट और छिनतई करना इन सभी का पेशा बन गया था. गिरफ्तार अपराधी कई बार जेल भी जा चुके हैं. वहीं, छापेमारी में गिरोह का मुख्य सदस्य साजन डोम को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर कई थाना में लूट, डकैती, हत्या के दर्जनों मामला दर्ज है. सभी अपराधी आलमगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

एसपी जितेंद्र कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details