बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी करने निकले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - liquor supplier arrested

पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है. वह स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी करने निकला था तभी पुलिस ने पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर...

liquor supplier arrested
शराब सप्लायर गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2021, 7:00 AM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू हुए पांच साल हो गए. इन पांच सालों में राज्य में शराब का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और झारखंड से धंधेबाज तस्करी कर शराब मंगाते हैं. गांव से लेकर शहर तक इनका पूरा नेटवर्क है. ऑर्डर होने पर धंधेबाज शराब की होम डिलीवरी तक करा रहे हैं. राजधानी पटना में एक ऐसे ही धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-लखीसराय में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, शराब लदा ट्रक भी जब्त

गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है. वह शराब की होम डिलीवरी करता था. पटना के मैनपुरा का रहने वाला रोहित स्कूटी की डिक्की में शराब भरकर सप्लाई करने निकला था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड इलाके की है. उसे बोरिंग कैनाल रोड के जल परिषद कार्यालय के राजा पुल के नजदीक अंग्रेजी शराब की दर्जनों बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया.

दरअसल, एसके पुरी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजा पुल जल परिषद कार्यालय के पास स्कूटी से एक शराब सप्लायर इलाके में शराब की सप्लाई करने पहुंचता है. सूचना के आधार पर जाल बिछाकर पुलिस ने रोहित की पहचान स्कूटी नंबर के आधार पर कर ली और उसे धर दबोचा. स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसमें से अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. पुलिस अधिकारी ने रोहित से पूछताछ की. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि रोहित कहां से शराब लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था.

यह भी पढ़ें-नामांकन करने में आई दिक्कत तो बिना लगन कर ली शादी, अब 'नयकी दुल्हनिया' लड़ेगी मुखिया का चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details