बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी से इनकार करने पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पहुंचा सलाखों के पीछे - गया में ब्लैकमेलर युवक गिरफ्तार

गया में एक युवती ने ब्लैकमेलर युवक को पैसे देने और शादी से इनकार किया तो उसने लड़की (Girl Offensive Video Viral On Social Media In Gaya) का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

महिला थाना
महिला थाना

By

Published : Nov 10, 2022, 6:57 AM IST

गयाः बिहार के गया में महिला थाना की पुलिस ने युवती की फोटो और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार (Police Arrested Youth Blackmailing Girl In Gaya) किया है. आरोपी पिछले 3 महीने से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था और करीब ढाई लाख उससे ऐंठ चुका था. महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गोरेलाल उर्फ सुशांत कुमार उर्फ गौतम कुमार वजीरगंज थाना क्षेत्र (wazirganj police station) का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंःगया: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

अगस्त महीने से परेशान कर रहा था युवकः इस संबंध में महिला थाना की थाना अध्यक्ष रवि रंजना ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध बेलागंंज थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती द्वारा केस दर्ज कराया गया था. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया था कि वजीरगंज के बैरिया गांव का रहने वाला गोरेलाल उर्फ सुशांत कुमार उर्फ गौतम कुमार द्वारा अगस्त 2022 से परेशान और ब्लैकमेल किया जा रहा है. आरोपी ने अगस्त में धोखे से एक फोटो लड़की के साथ में खींच लिया था और फिर धमकी देकर अश्लील वीडियो भी बना लिया.

रुपये नहीं देने पर वायरल की फोटोःपीड़ित के अनुसार युवक वीडियो कॉलिंग कर बार-बार धमकी दे रहा था कि तुम्हारा अश्लील फ़ोटो और वीडियो पूरे रिश्तेदार और गांव के लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, हमें रुपया देते रहो. पहले ही ढाई लाख रुपये गंवा चुकी युवती उसकी इस तरह की धमकी से काफी घबरा गई. अपने घरवालों से मांग कर युवक को रुपये दिए इसके बावजूद भी आरोपी युवक गोरेलाल ने फोटो और अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

" गोरेलाल जबरन शादी की बात करता था . ढाई लाख रुपये ऐठ चुका है और डिमांड कर रहा था. ऐसा नहीं करने पर पिता-भाई को जान से मारने की धमकी दी. कुंदन कुमार, आयुष कुमार और एक अन्य दोस्त सन्नी कुमार के साथ मिलकर गोरेलाल बार-बार धमकी दे रहा था. आखिरकार परेशान होकर थाने पहुंची"- पीड़िता

"मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. पीड़िता के द्वारा पेन ड्राइव में फोटो वीडियो सहित ऑडियो टेप आवेदन के साथ दिया गया है. आवेदन मिलते ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया गया है. अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है". रवि रंजना, थानाध्यक्ष, महिला थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details