पटना:जिले के दनियावां थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कैवई गांव के सामने एनएच-4 पर एक पिकअप वाहन से 97 कार्टन विदेशी शराबजब्त किया है. विदेशी शराब मामले में पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी पकड़ा है.
विदेशी शराब जब्त
बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी इन दिनों शराब तस्करी का मामला तेजी से बढ़ गया है. आए दिन एक नए तस्कर की गिरफ्तारी की जा रही है. वहीं जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 97 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.