बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में वार्ड पार्षद के पति गिरफ्तार - अवैध रूप से कब्जा

हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता प्रकाश चन्द्र ने बताया कि केस दर्ज होते ही इस पूरे मामले की जांच की गई और जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और फिर राजीव नगर रोड नंबर-4 से केके सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

patna
हाऊसिंग बोर्ड ने करवाया था FIR दर्ज

By

Published : Nov 30, 2019, 11:32 PM IST

पटनाः राजधानी में वार्ड पाषर्द के पति की दबंगई सामने आई है. महिला पार्षद के पति ने जबरन बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर रखा था और अवैध रूप से कब्जा किए गए इस जमीन पर पार्षद के पति मार्केट बनवा रहे थे. गिरफ्तार किए गए पार्षद के पति का नाम केके सिंह है. इनकी पत्नी धनराज देवी पटना नगर निगम के वार्ड नंबर-6 की पार्षद हैं.

वार्ड पाषर्द का पति गिरफ्तार
मामला पटना के राजीव नगर थाना इलाके का है. जहां पार्षद पति की तरफ से जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. राजीव नगर के रोड नंबर-4 में हाउसिंग बोर्ड की जमीन है. आरोप है कि केके सिंह ने जबरन 5 कट्ठे के प्लॉट पर अवैध तरीके से अपना दावा किया और फिर बगैर किसी परमिशन के मार्केट निर्माण का काम शुरू कर दिया.

वार्ड पार्षद के पति गिरफ्तार

हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने दर्ज करवाया केस
इस बात की जानकारी देते हुए हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता प्रकाश चन्द्र ने बताया कि मामले की जानकारी जैसे ही हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों को हुई तो डिपार्टमेंट के अंदर खलबली मच गई. तुरंत हाउसिंग बोर्ड की ओर से केके सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया गया. केस दर्ज होते ही इस पूरे मामले की जांच की गई और जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और फिर राजीव नगर रोड नंबर-4 से केके सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details