बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 22 पैकेट स्मैक के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार - स्मैक तस्कर

बिहटा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2 लोगों को 22 पैकेट स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Patna
वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने 22 पैकेट स्मैक के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2021, 10:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा थाने की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने परेव पुल के पास 22 पुड़िया स्मैक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है.

तस्करों की हुई पहचान
वहीं, गिरफ्तार तस्कर की पहचान नालंदा निवासी विकास कुमार और छपरा के रसूलपुर निवासी त्रिभुवन उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. दोनों तस्कर स्मैक के साथ बाइक से भोजपुर की ओर जा रहे थे.

थानाध्यक्ष ने ली मामले पर जानकारी
इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस परेव पुल के पास गश्ती के दौरान वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखते ही बाइक सवार 2 लोगों भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा लिया और जांच के क्रम में दोनों युवक के पास से 22 पुड़िया स्मैक बरामद हुई. इसके बाद पुलिस पकड़ी गई बाइक और दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर थाना ले आई, जहां पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details