भोजपुरः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. पुलिस इनकी रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र का है. यहा पुलिस ने अंबेडकर नगर में छापेमारी करके दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने ऑटोमेटिक कार्बाइन और मैगजीन बरामद किया.
दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस को हथियार के खरीद बिक्री की सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने अंबेडकर कॉलोनी में छापेमारी की. वहां कुछ युवक पहले से बैठे हुए थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ युवक भाग गए. वहीं पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.