पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर शराब माफिया नए- नए तरीके से शराब तस्करी करने में लगे हुए हैं. जिले कि नौबतपुर पुलिस को शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने थानाक्षेत्र के बारा गांव में छापेमारी कर एक वाटर प्लांट के गड्ढे में छुपाए हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पटना: भारी मात्रा में शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार - alcohol
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर थाना इलाके के बारा छक्कन बीघा रोड स्थित एक अर्द्धनिर्मित आरओ फैक्टरी से 8,377 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है.
एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व अवैध व्यापार और तस्करी करने में लगे हैं. इन तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर थाना इलाके के बारा छक्कन बीघा रोड स्थित एक अर्द्धनिर्मित आरओ फैक्टरी से 8,377 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि पूरे बिहार में शराबबंदी है और साथ ही देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगा है. लेकिन शराब माफिया तस्करी के लगातार नए नए तरीके से शराब का कारोबार करने में लगे हुए हैं.
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी
वहीं इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उन्हें बारा रोड स्थित एक फैक्ट्री में शराब की खेप आने की जानकारी मिली है. इसके बाद वहां छापेमारी करने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला. वहीं इस मामले में दो लोगो को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अवैध शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है.