बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Crime News : पटना में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पटना-रांची में करता था गांजा की तस्करी - ETV bharat news

पटना में 25 हजार के इनामी दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया गया है. बिहार एसटीएफ एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तथा स्थानीय वैशाली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार पकड़ा गया है. पुलिस राघोपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 5, 2023, 4:36 PM IST

पटना: बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन हत्या और लूट की घटना आम हो गई है.राजधानी पटनामें आर्थिक अपराध इकाई के टीम ने 25 हजार के इनामी दो कुख्यात (25 thousand reward criminal arrested in Patna) अपराधी को राघोपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी अपराध इकाई बड़ी कामयाबी मान रही है. आर्थिक अपराध इकाई का मानना है कि इन दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी में पूर्व में भी पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था.

ये भी पढ़ें:Saran News: पुलिस ने दो कुख्यात आपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

25 हजार के इनामी दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस अभियान में ₹25000 का इनामी वांछित अपराधी के विरुद्ध छापेमारी की गई. दो अभियुक्त राजा राम राय पिता शिवबालक राय आरोपी बैजनाथ राय पिता बनवारी राय जो कि राघोपुर जिला वैशाली करने वाला उसे गिरफ्तार किया गया है. राजा राम राय के खिलाफ एनसीबी रांची के मामले में 1050 किलो गांजा बरामद किया गया था. एनसीबी पटना के मामले में 14 से 59 किलो गांजा बरामद किया गया था. इसके तहत

तीन विशेष टीमों का गठन किया गया:एसटीएफ एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तथा स्थानीय वैशाली पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान के तहत तीन विशेष टीमों का गठन किया गया. तीनों विशेष टीमों के द्वारा वैशाली जिला के राघोपुर दियारा क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न कांडों में सर्वाधिक वांछित पेशेवर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. जिसके तहत 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन :मादक पदार्थ की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु लगातार इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई कर रही है. आर्थिक अपराध इकाई बिहार के अधीन एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन मादक पदार्थ की तस्करी एवं व्यापार के विरुद्ध आसूचना संकलन छापेमारी प्रभावकारी तस्करों द्वारा अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details