बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने हरियाणा के दो बड़े शराब माफिया को किया गिरफ्तार - हरियाणा शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने हरियाणा के दो बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. दो की पहचान सुरमुख सिंह धारीवाल और नीरज कुमार उर्फ शैंटी के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 82 हजार रु नगद के साथ 9 मोबाइल फोन एक इनोवा कार और कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

Haryana liquor mafia
Haryana liquor mafia

By

Published : Mar 4, 2021, 8:09 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर जहां राज्य सरकारपूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी शराबबंदी को लेकर और इसे रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां हरियाणा के दो बड़े शराब माफिया सुरमुख सिंह धारीवाल और इसके साथी नीरज कुमार उर्फ शैंटी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें -अररिया: शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी

कई दस्तावेज बरामद
ये दोनों पंजोखरा साहिब जिला अंबाला सिटी के रहनेवाले है. इन दोनों को मद्यनिषेध विभाग की विशेष टीम ने झारखंड के कोडरमा से गिरफ्तार किया है. जो बिहार झारखंड की सीमा पर है. इनके पास से 2 लाख 82 हजार रु नगद के साथ 9 मोबाइल फोन एक इनोवा कार और कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

बिहार में शराब की आपूर्ति
दरअसल, गिरफ्तार दोनों शराब माफियाओं ने अब तक करोड़ों की शराबको बिहार में सप्लाई की है. सुरमुख सिंह धारीवाल पिछले 3 वर्षों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त होकर ट्रक और अन्य गाड़ियों से बिहार में शराब की आपूर्ति करता था. जिसमें नीरज उर्फ शैंटी उसका सहयोग करता था.

यह भी पढ़ें -बेतिया: विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, पहले भी शराब मामले में गया था जेल

नया सिंडिकेट बनाने की कोशिश
गिरफ्तारियों से पूछताछ में पता चला है कि यह लोग पैसे का लेन-देन हवाला के माध्यम से करते थे. मध्य निषेध इकाई पटना के टीम के द्वारा पंजाब और हरियाणा राज्य में लगातार छापामारी टीम के सदस्यों को गिरफ्तार कर हरियाणा के सिंडिकेट करने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद यह लोग वहां से शराब की आपूर्ति करने में इन लोगों को काफी परेशानी होने लगी थी. इसलिए झारखंड में नया सिंडिकेट बनाने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें -स्प्रिट मामले में फरार चल रहे शराब कारोबारी संदीप गिरफ्तार, हथियार और गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

अवैध शराब का धंधा
वहीं, गिरफ्तार दोनों शराबमाफिया जमशेदपुर में जाकर बड़ी-बड़ी गाड़ियों की नीलामी में खरीदने की कोशिश में भी लगे हुए थे. झारखंड के रास्ते बिहार पहुंची एक शराब लदी ट्रक को मुजफ्फरपुर के पारू में पकड़ा गया था. जिसमें इन दोनों का नाम आया था. हालांकि, इन दोनों के खिलाफ बिहार के दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सारण सहित बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब का धंधा करने के मामले में एफआईआर दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details