बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber Crime In Patna: पटना में दो साइबर क्रिमिनिल गिरफ्तार, फर्जी कंपनी बनाकर की करोड़ों की ठगी

राजधानी पटना में दो साइबर फ्रॉड की गिरफ्तारी (Two Cyber Frauds Arrested in Patna) हुई है. दोनों के पास से कई कंपनियों के नाम से काटे गए 13 लाख 8 हजार रुपए के चेक बरामद किए गए हैं. पुलिस को जांच में दोनों युवको के पास से और भी कई अन्य वस्तुएं मिली हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
पटना में साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2023, 11:24 AM IST

पुलिस ने किया दो साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में साइबर अपराधी गिरोह (Cyber Criminals in Patna) का पुलिस ने खुलासा किया है. ठग फर्जी कंपनी बनाकर उसके करेंट अकाउंटके जरिए साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देते थे. पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने इस पूरे साइबर गिरोह का खुलासा करते हुए मामले में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से अलग-अलग कंपनियों के नाम से काटे गए 13 लाख 8 हजार रुपये के कई चेक, 14 एटीएम कार्ड, 15 ब्लैंक चेक, 5 चेक बुक, छह कंपनियों के निबंधन के कागजात, कई कंपनियों के मुहर, मोबाइल और बाइक को भी बरामद किया है.

पढ़ें-Cyber Crime In Patna:दानापुर में साइबर ठगी ने दुकानदार से दस हजार रुपये का किया ठगी

अमीर बनने के शौक ने बनाया साइबर फ्रॉड: अरवल के रहने वाले मंटू और सिंटू कुमार को इस पूरे मामले में पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने देर रात 2:00 बजे पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के जलेश्वर महादेव मंदिर के पास बाइक पर सवार रहने के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल कार और फ्लैट खरीदने के लिए 22 साल का सिंटू साइबर अपराधी गिरोह में शामिल हो गया था. पहले सिंटू दरोगा बहाली की तैयारी किया करता था. सिंटू के पिता पेशे से किसान है और वह अमीर बनने के शौक में इस गलत धंधे में चला आया. वहीं दूसरी ओर उसका साथी मंटू प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था उसके पिता सूबेलाल यादव भी पेशे से किसान है.

इस अकाउंट के जरिए होता है साइबर फ्रॉड: इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती बताते हैं कि साइबर ठग गिरोह के लोग करंट अकाउंट का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में इस गिरोह ने फर्जी कंपनी बनाकर उसके खुलवाए गए करंट अकाउंट के जरिए लाखों रुपए के साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए रूपयों का ट्रांजैक्शन किया. लोगों के मोबाइल पर चेहरा पहचानो इनाम जीतो और ओटीपी भेजने जैसे साइबर फ्रॉड का काम ये करते थे. इस ग्रुप में जुड़े दो साइबर फ्रॉड को पकड़ने में पुलिस को देर रात सफलता हासिल हुई है. फिलहाल इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जा रही है.

"साइबर ठग गिरोह के लोग करंट अकाउंट का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. इस गिरोह ने फर्जी कंपनी बनाकर उसके करंट अकाउंट के जरिए लाखों रुपए के साइबर फ्रॉड से जुड़े पैसो का ट्रांजैक्शन किया. उन्होंने लोगों के मोबाइल पर चेहरा पहचानो इनाम जीतो और ओटीपी भेजने जैसे साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया है. इस ग्रुप में जुड़े दोनों साइबर फ्रॉड को पकड़ने में पुलिस को देर रात सफलता हासिल हुई है. फिलहाल इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जा रही है."- मनोरंजन भारती, थाना प्रभारी, पत्रकार नगर


ABOUT THE AUTHOR

...view details