पटना:राजधानी में पुलिस ने 2 एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है. ये हैकर पैसे निकालने वाली मशीन जिसे कार्ड क्लोनिंग कहा जाता है उनको बदल देते थे. जिसके बाद एटीएम कार्ड के डाटा को चुराकर पैसे निकाल लिया करते थे. वहीं पुलिस ने इन हैकरों के पास से 3 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
ATM से पैसा निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! वरना पूरा अकाउंट हो जाएगा साफ - Card cloning machine
अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो जरा सावधान होकर रहें. क्योंकि आपके आस-पास कई एटीएम हैकर घूम रहे हैं, जो आपके कार्ड की जानकारी पाकर बड़े आसानी से आपके पैसे उड़ा सकते हैं और आपको जानकारी भी नहीं होगी.
2 एटीएम हैकर हुए गिरफ्तार
दरअसल, राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 2 लोगों को पकड़ा है जो एटीएम हैक कर पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार इनमें से एक हैकर पहले आर्केस्ट्रा संचालक भी रह चुका है.
कैसे करते थे एटीएम को हैक
हैकर ने बताया कि उनके गिरोह में शामिल मास्टरमाइंड के इशारे पर वो लोग एटीएम में घुसकर बैंक के माध्यम से एटीएम में लगाए गए कार्ड क्लोनिंग मशीन को बदल देते थे. इसके बाद एटीएम में आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड का पूरा डाटा उनके मोबाइल पर आ जाता था. फिर उनके गिरोह का सरगना उस पूरे डाटा को कॉपी कर एक डुप्लीकेट एटीएम तैयार करता था और जिसके जरिए वह पैसे की निकासी किया करता थे. उसने बताया कि कार्ड क्लोनिंग मशीन की कीमत 40 से 50 हजार रुपए हुआ करती है.