ट्रेन लूटकांड के दो बदमाश गिरफ्तार पटना:पटना जीआरपीने गुरुवार को ट्रेन डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है. बख्तियारपुर और चंपापुर ओल्ड के बीच में ट्रेन में डकैती हुई. इन वारदातों को अंजाम देने वाले ट्रेन डकैती गिरोह को दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद किया गया है. हालांकि 7 बदमाश जीआरपी टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें: पटना: ट्रेन लूट कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
10 अपराधी ट्रेन में कर रहे थे लूटपाट: रेल एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने खुलासा किया कि कुल 9 से 10 की संख्या में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम था. घटना को अंजाम देने के लिए बख्तियारपुर से पहले ही ट्रेन में चढ़ चुके जाते थे. ट्रेन जैसे ही चंपापुर हॉल्ट के पास गाड़ी पहुंची, वहां पर चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक लिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
" कई दिनों से ट्रेन में डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे थे. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं 7 सदस्य भागने में सफल रहे. लोगों के पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है. अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अमरितेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना
वैक्यूम कर लूटपाट करते थे बदमाश:रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि लगातार ट्रेनों में इन लोगों के द्वारा ट्रेन वैक्यूम कर लूट करते थे. बख्तियारपुर और चंपापुर ओल्ड के बीच में डकैती की घटना को अंजाम दिया. यात्रियों ने जब उसका विरोध किया तो यात्रियों को मारपीट कर घायल कर दिया और सामान को लूट कर फरार हो गए.