पटना (पटना सिटी): जिले के फतुहा अनुमंडल थाना की पुलिस टीम ने छापेमारी कर हाइवे पर फोर व्हीलर गाड़ियों की लूट पाट करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया. जहां पुलिस ने करवाई करते हुए अलग अलग इलाके से तीन कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
पटना: फतुहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन कुख्यात लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे - Three robbers arrested in Patna
फतुहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फतुहा और आसपास के इलाकों में लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से महंगी गाड़ी, देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से स्कार्पियो गाड़ी, एक देसी कट्टा , तीन जिंदा कारतूस और लूट गए चार मोबाइल भी बरामद किए हैं. इस बाबत फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि ये सभी आरोपी लुटेरे पेशेवर है. जो रुपयों के लिये हाइवे पर यात्री बनकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.
सूबे के कई जिलों में वांछित
वहीं, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बिहार के कई जिलों में वांंछित हैं. जो लूट और हत्या जैसे कई मामलों के आरोपी हैं. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इन आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद फतुहा और आसपास के इलाकों में क्राइम कंट्रोल में पुलिस को काफी मदद मिलेगा.