बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 2 देशी पिस्टल समेत 8 जिंदा कारतूस बरामद - police at work

राजधानी में ट्रैक्टर लूट की बढ़ती वारदातों पर पुलिस ने सफलता पाई है. राजधानी पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

police-arrested-three-robbers-in-patna

By

Published : May 4, 2019, 12:17 AM IST

पटना: पुलिस ने विक्रम थाना क्षेत्र के घटित ट्रैक्टर डकैती की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के तीन अपराधियों को दो देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है. मामले में लूटा गया ट्रैक्टर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

विक्रम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस दल को बाईपास पर बंधक बना एक युवक मिला. युवक को मुक्त कर पुलिस ने पूरी वारदात के बारे जाना. युवक ने बताया कि 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे ट्रैक्टर की लूट की है. वहीं, पिटाई करते हुए उसे बंधक बनाकर यही छोड़ गए हैं.

जानकारी देती एसएसपी

पुलिस की कार्रवाई
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि घटना के बाद इलाके के चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान विक्रम थाना अंतर्गत अंधरा चौकी के पास पुलिस वाहन को देख एक ट्रैक्टर को तेजी से भागते देखा गया. पुलिस के रोकने पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.

गिरफ्तार किए गए अपराधी
एसएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और अन्य स्रोतों से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त अपराध में मुझफ्फरपुर का एक गिरोह शामिल है. पुलिस ने सूचना के आलोक में नौबतपुर,जानीपुर,विक्रम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान लगवाया. इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सुबोध कुमार और अवधेश कुमार और धीरज कुमार को दो देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details