बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - दीदारगंज थाना

दीदारगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

three robbers arrested in patna
पटना में तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 6:53 PM IST

पटना: दीदारगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एक ही बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. वहीं चेकिंग से बचने के लिए सभी अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया.

बता दें कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं दीदारगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर अपराधियों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पकड़े गये युवक के पास से चोरी का एक बाइक बरामद किया गया है.

तीनों अपराधी लुटेरा गिरोह के सदस्य
दीदारगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि पकड़े गए तीनों अपराधी लुटेरा गिरोह के सदस्य हैं. इसमें मुख्य आरोपी राकेश उर्फ फुलवा है जो पूर्व में जेल जा चुका है. इनलोगों का काम हाईवे पर ट्रक ड्राइवर और बाइक सवार राहगीरों के साथ लूटपाट करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details